भाई-बहन की हत्या से इलाके में मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

The murder of brother and sister created a sensation in the area, police started investigating

रायगढ़ 13 जनवरी 2024। रायगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। रायगढ़ के पुरानी हटरी के पास महिला समेत दो की जान ली गयी है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सीताराम जायसवाल व उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लिया। महिला का शव घर के आंगन गली में बरामद हुआ, वहीं सीताराम का शव घर के अंदर मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

पुलिस ने घर को को सील कर दिया। वहीं फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इलाके के लोग इस घटना से दहशत में हैं।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। डॉग रूबी को घटनास्थल लाया गया जिसके बाद रूबी हटरी से होते हुए, श्याम टॉकीज  रोड, भाजपा कार्यालय के सामने पुत्री शाला स्कूल के अंदर घुसी, उसके बाद वहां से निकाल कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची। अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन के जरिए फरार हो चुके हैं।