रायपुर,01 मार्च 2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं।
अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को क्षेत्र के एक बदमाश को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 28.02.25 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति बांबे मार्केट सुलभ शौचालय के पास एक लोहे का धारदार बटनदर अपने हाथ में लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में बदमाश मो. इरफान के कब्जे से धारदार चाकू के साथ हिरासत में लिया गया, जिनकी कब्जे से धारदार चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।