महापौर ने मुख्य मंत्री को दिया 154 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव

The mayor gave a proposal of development works worth 154 crores to the Chief Minister

कोरबा,12 दिसंबर 2024/:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कोरबा आगमन पर आज कोरबा जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने 14.75 करोड़ के रोड नाली आदि निर्माण कार्यों का, सर्वमंगला मंदिर के पीछे हसदेव नदी में लो लेवल रपटा एवं घाट निर्माण के लिए 11 करोड़ का, तालाब एवं उद्यानों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 11.09 करोड़ का, मुक्तिधाम निर्माण के लिए 4.06 करोड़ का, अटल आवास भावनाओं के मरम्मत के लिए 5 करोड़ का, एलईडी लाइट लगाने के लिए 2.49 करोड़ का, सर्वमंगला ब्रिज से अग्रसेन तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 3 करोड़ का, साप्ताहिक बाजारों के उन्नयन के लिए 2 करोड़ का, मंगल भवन एवं सामुदायिक भवन बनाने के लिए 7 करोड़ का, निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में नाली एवं डामरीकरण सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ का, विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर शेड निर्माण, विभिन्न वार्डों में पेयजल उपलब्ध कराए जाने, ए चार्जिंग स्टेशन स्थापना, सीवर लाइन आदि विकास कार्यों के लिए कल 153.48 करोड़ का कार्यों का प्रस्ताव का पत्र महापौर ने मुख्यमंत्री को सौंपा।

बरबसपुर में प्रस्तावित नवीन ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण किए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र
इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए महापौर ने बताया कि कोरबा शहर में भारी यातायात वाहनों के प्रवेश से हो रही दुर्घटनाएं एवं प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य जनित बीमारियों से निजात पाने के लिए बरबसपुर में नवीन परिवहन नगर का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। निगम द्वारा उक्त निर्माण के लिए 37 करोड़ का टेंडर किया जाकर स्वीकृति के लिए शासन के पास प्रेषित किया गया था ।


इसी प्रकार अग्रसेन तिराहा से नहर पुल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए ₹200 लाख की राशि की स्वीकृति के बाद भी सड़क नहीं बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की। इसके अतिरिक्त अधोसंरचना मद से पूर्व में स्वीकृत परंतु अप्रारंभ कार्यों के पुनर्स्वीकृति के लिए भी पत्र मुख्यमंत्री को महापौर ने सौंपा। साथ में पार्षद निधि से विकास कार्य कराये जाने हेतु रुपए 10 लाख प्रति वर्ष प्रति पार्षद की स्वीकृति, एल्डरमेन के लिए रुपए 8 लाख का प्रतिवर्ष विकास कार्य कराये जाने की स्वीकृति, निगम क्षेत्र अंतर्गत निर्मित अटल आवास भवनों का मरम्मत कराये जाने, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रो का नवनिर्माण एवं मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी कंेद्रो को तत्काल मरम्मत कराए जाने एवम वार्ड क्रमांक 14 में एक नया आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने संबंधी मांग पत्र महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया.