प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री,

The massive victory is the public's approval of the state government's work, BJP won with more votes than Congress got, Chief Minister said on the victory in Raipur South,

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उपचुनाव पर बीजेपी की जीत हुई है। बीजेपी की जीत के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। सीएम ने कहा कि जनता में हम पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुशासन ने मुहर लगा दी है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी की जीत पर सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी है। उन्होंने कहा- परिणाम भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है। इसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। हमारी भाजपा सरकार के सुशासन पर जनता की मुहर है। हमने प्रदेश में लोकतंत्र के प्रति जनता के भरोसे को बहाल किया है। मोदी जी की गारंटी को सरकार ने महज कुछ महीनों में पूरा करने का काम किया है। यह उसका जनादेश है। वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को उतने वोट नहीं मिले जितने वोटों से हम जीतें हैं।

जनता के विश्वास में खरे उतरे हमारे उम्मीदवार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मैं इस जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं, चुनाव के प्रभारी, भाजपा के सभी मंत्रीगण विधायकगण, पदाधिकारियों एवं पिछले कई दशकों से दक्षिण विधानसभा की सेवा कर रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी को बधाई देता हूं। हमारे प्रत्याशी सुनील सोनी जी को भी इस प्रचंड जीत की बहुत-बहुत बधाई। भारतीय जनता पार्टी रायपुर दक्षिण के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है मैं उनका बहुत-बहुत आभार करते हुए इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि जो विश्वास जनता ने किया है हम उस पर खरा उतरेंगे।

मोदी की गारंटियों को पूरा करने में लगी है सरकार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने महज कुछ महीनों के कार्यकाल में ही मोदी जी की गई गारंटियों को पूरा करने का काम किया है। किसानों को एकमुश्त 3100 रुपए प्रतिक्विंटल देने की गारंटी हो या किसानों के बकाया दो वर्ष के धान का बोनस के भुगतान की बात हो, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के प्रतिमाह 1000 रुपए देने की गांरटी हो या नक्सलवाद के खात्मे की गारंटी हो, राज्य की भाजपा सरकार ने सभी गारंटियों को पूरा करने के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए है।

पीएम मोदी को बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं। जिनका जादू पूरे देश में चल रहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

बीजेपी ने पूर्व सांसद को दिया था टिकट

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया था। सुनील सोनी को बृजमोहन अग्रवाल का करीबी माना जाता है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर युवा चेहरे आकाश शर्मा को टिकट दिया था।