तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड का मुख्य शूटर पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को किया अरेस्‍ट

The main shooter of the firing incident in Telibandha area was arrested from Punjab, police has arrested 10 accused so far

रायपुर, 21 अगस्त (वेदांत सामाचार)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना के मुख्य शूटर सागर (25) को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। सागर का साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 आरोपितों को पंजाब और झारखंड से गिरफ्तार किया है।


इससे पहले पुलिस ने अमन साहू गैंग के सदस्य अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था, जो झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़ा हुआ है। जांच में खुलासा हुआ है कि अमनदीप ने शूटरों के लिए बाइक और पैसों की व्यवस्था की थी।

घटना 13 जुलाई को हुई थी, जब दिनदहाड़े पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर गोली चलाई गई थी। पुलिस के अनुसार इस गोलीकांड का मकसद झारखंड में 810 करोड़ रुपये के रोड कांट्रैक्ट से जुड़ी रंगदारी की वसूली बताया जा रहा है।