प्रेमी ने शादी से किया इनकार, युवती ने दी जान, लड़की की तय शादी तुड़वाया; खुद विवाह के लिए तैयार हुआ, फिर मुकर गया

The lover refused to marry, the girl committed suicide, the girl's fixed marriage was broken; he himself agreed to marry, but then refused

कोडरमा,14 फ़रवरी 2025/ वेलेंटाइन डे पर प्रेमी ने प्रेमिका से तय शादी तोड़ दी तो युवती ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना शुक्रवार को डोमचांच थानाक्षेत्र स्थित सिमरिया गांव में हुई। युवती की पिछले साल ही किसी और से शादी तय हो चुकी थी। उसके प्रेमी ने उस शादी को तुड़वा दिया और फिर खुद शादी के लिए तैयार हो गया।

आज युवक ने युवती से फोन पर बात करने के दौरान शादी ना करने की बात कह दी। इसके बाद युवती ने घर के पास कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

पंचायत में सूरज शादी के लिए हुआ था तैयार

सूरज ने लड़के वालों को फोन कर रूबी की अफेयर की बात बता उसकी शादी तुड़वा दी। इसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा। जहां सूरज ने रूबी से शादी करने की हामी भर दी। परिजन भी इसके लिए तैयार हो गए। अप्रैल में शादी की डेट फिक्स थी।

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

मृतका के पिता के अनुसार, शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। आज सुबह सुबह फोन पर बातचीत के दौरान सूरज ने अचानक शादी से इनकार कर दिया, जिसके कुछ ही देर बाद रूबी ने यह कदम उठा लिया।