CG- विधानसभा सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने लिखी राज्यपाल को चिट्ठी, सत्र की तारीख बदलने की मांग, ये बतायी वजह …

The Leader of Opposition wrote a letter to the Governor regarding the assembly session, demanding to change the date of the session, giving this reason…

रायपुर 19 नवंबर 2024। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गयी है। 16 दिसंबर से शीतकालीनी सत्र होना है। इधर, कांग्रेस ने सिर्फ चार दिन के सत्र को लेकर सवाल उठाये हैं। वहीं  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्र की तारीखों में बदलाव को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है।

चरणदास महंत ने अपने लिखे पत्र में गुरु घासीदास जयंती का हवाला दिया है। राज्यपाल रमेन डेका को सत्र की तिथि को लेकर लिखे पत्र में तारीखों में बदलाव करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती है। गुरु घासीदास जयंती पूरे प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस आयोजन सिर्फ एक ही तारीख को नहीं होता, बल्कि अलग-अलग तारीख को अलग-अलग जगह पर आयोजित किये जाते हैं। जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि भी शरीक होते हैं।