कोरबा में लोन माफी के लिए आंदोलन कर महिलाओं के खिलाफ मंत्री लखन देवांगन द्वारा अपमानजनक बातें निंदनीय ….रेखा त्रिपाठी

The insulting remarks made by Minister Lakhan Dewangan against women during the protest for loan waiver in Korba are condemnable…. Rekha Tripathi

कोरबा 13 जनवरी2025/कोरबा क्षेत्र की समाजसेवी एवं कांग्रेस नेत्री रेखा त्रिपाठी ने कहा कि दिनांक 12/01/2025 को आदिवासी आश्रम के एक समारोह के अतिथियों में शामिल शासन के मंत्री एवं कोरबा के विधायक लखनलाल देवांगन द्वारा तानसेन चौक में लोन माफी के लिए सत्याग्रह करने वाली महिलाओं को पुलिस से अंदर करवाकर फिकवा देने की धमकी दिए जाने की कड़ी निंदा करते हैं ,महिलाओं से अपमानजनक बातें निंदनीय है इसका हम विरोध करते हैं,हमेशा सीधे सरल स्वभाव के लगने वाले विधायक देवांगन जी मंत्री बनने के बाद ऐसी बातें महिलाओं के साथ करेंगे किसी को भी उनसे अपेक्षा नहीं थी।शासन के जिला अधिकारी लगातार बता रहे हैं कि उच्च स्तर पर जांच चल रही है कई लोग जेल में डाले गए हैं फिर भाजपा के मंत्रियों को इस तरह बयान बाजी शोभा नहीं देती इसका महिला कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है/