ससुराल वालों ने हत्या कर शव लटका दिया,बेटी को पति और देवर पीटते थे, सास-ससुर छिपाकर रखते थे राशन, लव मैरिज हुई थी शादी

The in-laws murdered and hung the body, the husband and brother-in-law used to beat the daughter, the mother-in-law and father-in-law used to hide the ration, it was a love marriage

मुजफ्फरपुर,28 फ़रवरी 2025/ बाथरूम में फंदे से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ है। पूरा मामला जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना मृत महिला के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए FSL की टीम बुलाई। घटनास्थल से साक्ष्य लेने के बाद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

पुलिस ने मामले की जानकारी के लिए पति को गिरफ्तार की है। वहीं, मृतका की मां ने पति समेत सभी ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित और हत्या करने की बात कही है। उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है।

मृतका की पहचान माड़ीपुर के रहने वाले अंकित चौधरी के पत्नी अंशु प्रिया (26) के रूप में हुई है। जिसकी शादी 6 साल पहले साल 2019 में लव मैरिज हुई थी। अंशु के दो बच्चे हैं, पहला बच्चा दो साल का और दूसरा दो महीने का है।

दहेज के लिए ससुर वालों पर हत्या का आरोप

मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा मेरी बेटी को परेशान करते थे। पति और देवर शराब पीकर उसके साथ अक्सर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वो मेरे पास आ जाती थी तो कभी फोन करती थी।

कल से उसने ना मुझे फोन किया और ना ही मिलने आई। आज सुबह आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि मेरी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि उसका शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला है। उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए उसको फंदे से लटका दिया।

मां बोली- लड़के ने अपने पसंद से की थी शादी, अब करता था टॉर्चर

मां ने बताया कि लड़के ने अपनी पसंद से मेरी बेटी से 2019 में लव मैरिज शादी की थी। उस वक्त मैं और मेरे पति शादी के लिए राजी नहीं थे। मेरे सास-ससुर यानि कि उसके दादा दादी ने उसका कन्यादान किया था और उसकी शादी हुई थी।

शादी के 3 साल तक सबकुछ ठीक-ठाक था, दोनों परिवारों का घर आना-जाना लगा रहता था। उसके बाद दामाद ने शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करना करना शुरू कर दिया। ससुरालवाले मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। पति के अलावा सास-ससुर और देवर ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया।