बलौदाबाजार 15 अक्टूबर 2024। आज हर किसी को सेल्फी और रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर वायरल करना हर किसी को पसंद है। लेकिन बलौदाबाजार जिले में एक शादीशुदा महिला का रील्स बनाना उसकी मौत का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि पत्नी के रील्स बनाने से परेशान पति ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति को अपनी पत्नी का रील्स बनाना और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बिल्कुल पसंद नहीं था और इसी कारण उसका गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि उसने पत्नी की जान ले ली।
रिश्तों के कत्ल की यह दिल दहला देने वाली घटना गिधपुरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम तेलासी में धीरज रात्रे का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि धीरत की 32 वर्षीय पत्नी ज्योति अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करती थी। पत्नी के सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने को लेकर उसके पति का ऐतराज था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले आरोपी धीरज अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर लेकर उसके मायके बलौदाबाजार जा रहा था।
सुबह लगभग 10 बजे रास्ते में जुनवानी पत्थर खदान के पास किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। धीरज पहले से ही अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और उसे रील्स बनाने पर भी आपत्ति थी। इसी दौरान उसने पास में रखी हथौड़ी और कैंची से पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी धीरज घटनास्थल पर ही पत्नी के शव के पास बैठा रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने भागने की भी कोशिश नहीं की। पुलिस ने मौके से एक बैग, महिला की चप्पल, स्कार्फ और मोटरसाइकिल को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।