शादी की खुशियां मातम में बदली, दावत खाने के बाद मेहमानों की बिगड़ी तबीयत, एक बच्ची की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

The happiness of the wedding turned into mourning, the health of the guests deteriorated after eating the feast, a girl died, many were admitted to the hospital

बिलासपुर 17 अप्रैल 2024। बिलासपुर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी, जब दावत खाने के बाद कई मेहमानों की तबीयत बिगड़ गयी। घटना बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा गांव की है। दरअसल भदौरा में कुर्रे परिवार में लड़की की शादी थी। शादी में खाना खाने के बाद परिवार के दर्जन भर सदस्यों और मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी।

लोग उल्टी-दस्त की शिकायत करने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान फूड प्वाजनिंग से छह साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं, अन्य बीमार लोगों का सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। शादी में शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भदौरा आए थे।

परिवार में बारात स्वागत करने की तैयारी चल रही थी। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मेहमानों का खाना चल रहा था, इस दौरान भोजन करने के बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद सभी को अस्पताल लेजाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *