बालको-लेमरू वनमंडल दो अलग-अलग स्थानों पर बंटे हाथियों का दल बीती रात फिर कोरई के कदमझरिया में एक साथ मिल गए…

The group of elephants divided in two different places of Balko-Lemur forest division got together again last night at Kadamjharia of Korai…

कोरबा,03अप्रैल 2025 । वनमंडल कोरबा के लेमरू रेंज में दो अलग-अलग स्थानों पर बंटे हाथियों का दल बीती रात फिर कोरई के कदमझरिया में एक साथ मिल गए हैं और आगे बढक़र कोरई जंगल होते हुए बालको व लेमरू रेंज की सीमा में डेरा डाल दिए हैं। हाथियों के दल को आज सुबह यहां ड्रोन कैमरे के जरिए देखा गया। हाथियों का लोकेशन सीमा पर मिलते ही लेमरू के साथ-साथ बालको रेंज के अधिकारी व कर्मचारी भी सतर्क हो गए हैं। हाथियों के आगे बढऩे की संभावना है। हाथियों के इस दल में 13 हाथी शामिल हैं जिसमें एक शावक भी है। हाथियों का दल एतमानगर रेंज से पहुंचा है और बालको के जंगल व फुटका पहाड़ के रास्ते लेमरू पहुंच गया है। विगत दो दिनों से लेमरू के जंगल में लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों ने ने अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों को जंगल में पर्याप्त पानी व चारा मिल जा रहा है तथा दल में नन्हा शावक भी है। अत: शांत बने हुए हैं। उधर करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में भी 6 हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह दल काफी दिनों से यहां गुफानुमा क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं।