कोरबा/प्रत्येक माह की अमावस्या पर श्री सप्तदेव मंदिर में मॉ श्री राणीसती दादी का भव्य मंगलपाठ किया जाता हैं एवं इसी तारतम्य में दिनॉक 01.01.2024 दिन रविवार को मार्गशीष अमावस्या के अवसर पर मंदिर में दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ दोपहर 3.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में मंगलपाठी बहनें अपने पूर्ण परिधान नथ, चूडा, चुनडी के साथ मंदिर में उपस्थित थी जिनके द्वारा एक लय एक राग में बहुत ही सुंदर एवं अनुशासन के साथ मनमोहक संगीतमय मंगलपाठ किया गया तत्पश्चात आरती की गई एवं प्रसाद वितरित किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आज के दिन मंदिर के ट्रस्टी गौरव मोदी एवं अंकिता मोदी के विवाह की वर्षगांठ होने एवं मंदिर की ट्रस्टी प्रेमा अग्रवाल के जन्मदिन होने के कारण मंदिर में उपस्थित समस्त सदस्यों ने इस उत्सव को और भी धूमधाम से मनाया एवं केक काटकर खुशियां मनाई गई तथा उन्हे विवाह एवं जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी एवं दीर्घायू होने की कामना की।
मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शैलेन्द्र नामदेव एवं शारदा नामदेव ने वर्ष 2025 मे होने वाले महाकुम्भ हेतु 1 थाली 1 थैला के सहयोग के लिये उपस्थित भक्तवृंदो से आहावन किया एवं इस संबंध में बडी संख्या में लोगो ने सहयोग किया।
इसी प्रकार अशोक मोदी ने छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा 15 मार्च 2025 में प्रस्तावित अग्र अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी तीर्थ यात्रा के बारे में प्रकाश डाला तथा इस अवसर पर मंदिर में उपस्थित समस्त भक्तवृंदो का मनमोहक मंगलपाठ किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया।
श्री सप्तदेव मंदिर में मार्गशीष माह की अमावस्या पर भव्य श्री मंगलपाठ धूमधाम से सम्पन्न
The grand Sri Mangalpath was held with great pomp on the new moon day of the month of Margashirsha at the Srisa Ptdev temple