महापौर के कर-कमलों से हुई कृष्णा हुंडई में नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की भव्य लॉन्चिंग

The grand launch of the new Creta electric car took place at Krishna Hyundai from the hands of the Mayor

कोरबा, 15 मार्च 2025:कोरिया की प्रसिद्ध हुंडई मोटर्स की कारें भारतीय बाजार में अपनी मजबूती, स्टाइल और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती हैं। सेंट्रो, आई10, आई20 जैसी लोकप्रिय गाड़ियों के बाद, हुंडई की क्रेटा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया मुकाम हासिल किया। लॉन्चिंग के समय से ही इस एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला, जिससे इसे खरीदने के लिए 6-6 माह तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। अब, ग्राहकों की भारी मांग को देखते हुए हुंडई कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा है।

इसी कड़ी में, कोरबा स्थित कृष्णा हुंडई में 15 मार्च 2025, शनिवार को हुंडई की नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का भव्य लॉन्च नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

कृष्णा हुंडई: छत्तीसगढ़ का प्रमुख ऑटोमोबाइल डीलर

कृष्णा हुंडई कोरबा में हुंडई कारों का एकमात्र अधिकृत विक्रेता है। यह न केवल कोरबा बल्कि बिलासपुर, अंबिकापुर, जांजगीर, शिवरीनारायण और मुंगेली में भी अपनी डीलरशिप और अत्याधुनिक शो-रूम के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान कर रहा है। वर्ष 2007 में, परम पूज्य स्वामी श्री रामदेव जी महाराज एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कर-कमलों से उद्घाटित कृष्णा हुंडई ने लाखों ग्राहकों को अपनी उत्कृष्ट सेल्स एवं सर्विस के माध्यम से जोड़ा है।

महापौर ने दिए शहर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण संकेत

कार्यक्रम के प्रारंभ में कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक मोदी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कोरबा शहर के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, ट्रैफिक नियंत्रण हेतु वाई-शेप ओवर ब्रिज के निर्माण एवं बुनियादी सुविधाओं (पानी, बिजली, नाली) के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता जताई। इस पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

महापौर ने निभाया अपना चुनावी वादा

क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि चुनाव पूर्व उन्होंने कृष्णा हुंडई आने का वादा किया था, जिसे निभाते हुए वे यहां उपस्थित हुईं। उन्होंने कृष्णा ग्रुप के सदस्यों द्वारा मिले सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया और हुंडई के इस नए इनोवेटिव मॉडल की सराहना की।

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की भव्य लॉन्चिंग

इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए महापौर का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत महापौर के कर-कमलों द्वारा केक काटने की रस्म अदा की गई और इसके बाद हुंडई की नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का विधिवत उद्घाटन किया गया।

क्रेटा इलेक्ट्रिक के विशेष फीचर्स की जानकारी

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक के उन्नत फीचर्स एवं तकनीकी विशेषताओं की जानकारी कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर श्री गौरव मोदी ने प्रदान की।

कार्यक्रम के समापन पर कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर श्री राजा मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

प्रमुख उपस्थित गणमान्य

इस भव्य आयोजन में संजय मोदी, हार्दिक मोदी, चैतन्य मोदी, प्रमोद यादव, राहुल सिंह, अंकित गोयनका, विजय गोयनका, वरुण नायर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या महिलाएं अतिथि उपस्थित रहे।