पानी के बहाने लड़की को बंधक बनाकर लूटी इज्जत, 2 घंटे तक बंधक बनाकर कई बार बनाया हवस का शिकार

The girl was held hostage on the pretext of water and her dignity was looted, she was held hostage for 2 hours and was raped several times

पेंड्रा/गौरेला पेंड्रा मरवाही में रोजगार सहायक पर रेप का गंभीर आरोप लगा है। घर में पानी भरने के बहाने नाबालिक बच्ची को घर में बंधक बनाकर रोजगार सहायक ने लड़की से अनाचार किया। नाबालिक पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी और इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने पेंड्रा थाने में मामला दर्ज कराया है। वही पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां संतोष कुमार केवट दिव्यांग रोजगार सहायक है। पैर से दिव्यांग रोजगार सहायक ने अपनी इसी दिव्यंगता का फायदा उठाते हुए 10 साल की नाबालिग को घर में पानी भरने के बहाने अंदर बुला लिया और जब नाबालिग पानी लेकर अंदर आई तो संतोष केवट ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

दिव्यांग संतोष केवट ने उससे कई बार दुष्कर्म करता रहा नाबालिग चीखती रही चिल्लाती रही, पर हवस में डूबा आरोपी उसकी एक न सुना उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। शाम को जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। रोजगार सहायक पीड़िता की मां और उसकी बेटी को खुद को रोजगार सहायक होने की धमकी देते हुए मामले को दबाने की लगातार कोशिश करता रहा। साथ ही इस दौरान पीड़िता और उसकी माँ को थाने ना जाने की धमकी भी देता रहा। घटना के 20 दिन बाद किसी तरह हिम्मत जुटा कर पीड़ित परिवार पेंड्रा थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़िता के कथन और शिकायत पर दिव्यांग आरोपी रोजगार सहायक संतोष केवट को गिरफ्तार कर लिया।