मिठाई दुकान से सैंपल लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भेजा जांच लेबोरेटरी

The Food and Drug Administration department took samples from the sweet shop and sent them to the testing laboratory

गणेश उत्सव को देखते हुए की गई जांच

कोरबा 10 सितम्बर 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा जिले में खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग को मिठाई में मिलावट की जांच करने तथा आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए गए हैं। इसी कड़ी में गणेष उत्सव को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग द्वारा विगत दिवस कोरबा के बीकानेर स्वीट्स हरियाणा से बूंदी लड्डू, कटघोरा के पटेल स्वीट्स एंड नाश्ता सेंटर से बेसन के लड्डू एवं दर्री स्थित सात्विक डेली नीड्स से बूंदी का सैंपल लेकर रायपुर स्थित स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी भेजा गया है। जिसमे जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।