आबकारी टीम ने लगभग दो लाख के अवैध शराब उत्पाद जप्त की

The excise team seized illegal liquor products worth about two lakh rupees

160 लीटर शराब, 3 हजार किलो महुआ लाहन, गुड़ एवं 50 किलो सूखा महुआ जप्त..शराब का 32 हजार और लाहन का बाजार मूल्य डेढ़ लाख

सारंगढ़ बिलाईगढ़,05 जनवरी 2025। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता और कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर रविवार को छीरचूंवा साबरिया डेरा में कार्रवाई किया गया। सरसीवां आबकारी टीम ने गांव के बाहर स्थित नाले के पास महुआ शराब बनाने के लिए कुल 03 जगहों पर टीम के साथ पहुंचकर कार्यवाही की गई।

इन शराब बनाने के ठिकानों में चढ़ी हुई 03 भट्टी तथा मदिरा बनाने हेतु समान , बर्तन , गुड़ , महुआ पालीथीन की बड़ी बड़ी झिल्ली आदि मिले इन जगहों से 06 सफेद रंग के पालीथीन के अंदर भरा 20-20 लीटर एवम 01 नीले रंग के जरीकेन में भरा 40 लीटर कुल जब्त मात्रा 160 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया। महुआ लाहन जो की जुट बोरियो के अंदर पालीथीन में भर कर नाले के पानी में डाला गया था, के कुल 60 नग प्रत्येक में भरा 50-50 किलोग्राम कुल मात्रा 3000 किलोग्राम को जब्त किया गयाl कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी विभाग द्वारा लिया गया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च), 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहा।