CG परीक्षा रद्द : 26 मई को होने वाली परीक्षा हुई रद्द, नयी तारीखों का जल्द होगा ऐलान

The exam scheduled for May 26 has been cancelled, new dates will be announced soon

रायपुर, 22 मई 2024। शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन की परीक्षा स्थगित हो गयी है। शीघ्रलेखन और मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की विभिन्न गति की डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से आयोजित की जाने वाली कौशल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

यह परीक्षा प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं बस्तर संभाग में 26 मई, 2 जून, 9 जून और 16 जून 2024 को परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली थी।

परिषद द्वारा परीक्षाओं के पुनः आयोजन करने संबंधित आगामी तिथि निर्धारित कर सर्वसंबंधित परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी। साथ ही परिषद की वेबसाईट https://shiksha.cg.nic.in/ctsp पर तिथियों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।