कर्मचारी चौथी मंजिल से कूदा, हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी के इस कदम में मचा हड़कंप…

The employee jumped from the fourth floor, this action of the Housing Board employee created a stir…

रायपुर 5 जुलाई 2024। हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी ने अपनी जान दे दी है। घटना नया रायपुर की है, जहां पर्यावास भवन की चौथी मंजिल से कर्मचारी ने छलांग लगा दी। कर्मचारी का नाम नरेश साहू है, जो हाऊसिंग बोर्ड में पदस्थ था। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है

जानकारी के मुताबिक नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन में आज सुबह करीब 10 बजे एक कर्मचारी ने चौथे मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक के बारे में जानकारी मिल रही है, कि वो उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था। कर्मचारी सर के बल पर गिरा, जिसकी वजह से सर पर लगे गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गयी।

35 साल के नरेश साहू के बारे में जानकारी मिली थी, कि वो ड्यूटी के लिए ही आफिस आया था, लेकिन यहां उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। राखी थाना की पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों और साथी कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।