सड़क पर बेहोशी के हालत में पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किए जाने वाले डायल 112 में ड्यूटीरत कर्मचारी एवम पत्रकार को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

The employee and journalist on duty in Dial 112, who helped in taking the elderly person lying unconscious on the road to the hospital, were honored with a certificate by the Superintendent of Police.

13 को थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनारी में सड़क पर एक बुजर्ग व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसको देखकर प्रकाश रात्रे (पत्रकार) द्वारा डायल 112 को कॉल किया गया। तत्काल डायल 112 की टीम जिसमे आरक्षक शंकर यादव एवम चालक हेमंत यादव थे, जिसके साथ मिलकर बुजुर्ग व्यक्ति को तुरंत उठाकर उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया जिसकी सराहनीय कार्य को देखते हुए दिनांक 16.01.24 को पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नाम

(01) प्रकाश रात्रे निवासी चांपा (पत्रकार)

(02)आर. शंकर यादव थाना जांजगीर

(03) हेमंत यादव चालक डायल 112 जांजगीर