ड्राइवर ने ही मालिक लुटवा दिया, 2.50 लाख की उठाईगिरी मामले में बड़ा खुलासा, रायपुर के कारोबारी से कवर्धा में हुआ था कांड

The driver himself got the owner robbed, big revelation in the theft case of 2.50 lakhs, the incident happened with a businessman from Raipur in Kawardha

पीएम जनमन अंतर्गत 10 सितंबर तक पीवीटीजी क्षेत्रों में लगेंगे शिविर

कोरबा 23 अगस्त 2024/ पीएम जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। पीवीटीजी परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 10 सितम्बर 2024 तक शिविर का आयोजन कर वनाधिकार पत्र, बैंक खाता, आयुष्मान, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से पीवीटीजी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाएगा।