छत्तीसगढ़ में उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस आज शाम

The dates for by-elections in Chhattisgarh may be announced today, Election Commission's press conference this evening

रायपुर 15 अक्टूबर 2024। आज छत्तीसगढ़ में भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आज चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होनी है। दोपहर 3.30 बजे होने वाली इस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ रायपुर दक्षिण उपचुनाव की डेट का भी ऐलान आज हो सकता है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा ने 3 नाम फाइनल कर लिए हैं।

प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा ने रविवार देर रात कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक की थी। इस बैठक में दक्षिण विधानसभा से 8 बार विधायक रहे और अब सांसद बन चुके बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। इन नामों को इंटरनल सर्वे के बाद तय किया गया है। नामों को दिल्ली भेजा जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी पर मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि सर्वे में 6 नाम सामने आए थे।वहीं दक्षिण सीट से कांग्रेस के करीब दर्जन भर नेता दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन प्रत्याशी के लिए दो नाम प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल की चर्चा सबसे ज्यादा है।

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा। दिल्ली में दोपहर 3.30 बजे इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई गई है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

इस बार विधानसभा चुनाव कितने चरण में होंगे, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा। इस बीच कयास यह लगाए जा रहे हैं कि झारखंड में 5 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है।