नगद राशि पुरस्कार, खेल वृत्ति एवं प्रेरणा निधि हेतु बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि

The date of application for cash prize, sports scholarship and inspiration fund has been extended

कोरबा 03 जुलाई 2024/ खेल एवं युवा कdल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद विनोद चौबे सम्मान, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों तथा अन्य को नगद राशि पुरस्कार, खेल वृत्ति एवं खेल संघों को प्रेरणा निधि प्रदान करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है।

वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में जिन खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किये हों वे खिलाड़ी निर्धारित आवेदन प्रपत्र पूर्ण कर 08 जुलाई 2024 तक जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण कोरबा में अथवा 10 जुलाई 2024 तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में जमा कर सकते हैं। नगद राशि, खेल वृत्ति एवं प्रेरणा निधि आदि से संबंधित पुरस्कार नियम छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाषित किए गए हैं, जिसका आवेदन प्रारुप संचालनालय के विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्पोर्टसवाई डब्ल्यू.सीजी.जीओवी.इन पर देखे जा सकते हैंें। अन्य जानकारी हेतु आवेदक विभाग के जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।