प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, दो दिन पहले युवती की हुई थी सगाई, जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई तो दोनों ने जहर पीकर दे दी जान….

The couple committed suicide, the girl was engaged two days ago, unable to bear the separation, both of them drank poison and died.

कांकेर…छग.के उतर बस्तर कांकेर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां प्रेमी जोड़े ने जहर सेवन का सुसाईड कर लिया, जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.. जहां प्रेमिका की सगाई होने पर रिश्ते से नाखुश प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सगाई के एक दिन बाद जहर सेवन कर लिया जिससे दोनों को मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना इलाके के गुड़ाबेड़ा गांव की बताई जा रही है,जहां प्रेमी जोड़े को जुदाई गंवारा नहीं हुआ और दोनों जहर पीकर जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक मृतिका शांति दर्रो निवासी पटेलपारा गुड़ाबेड़ा की बीते शनिवार यानी 15 सगाई हुई थी,जानकारी के मुताबिक इस रिश्ते से वह खुश नहीं थी, जानकारी के मुताबिक युवती का गांव के ही एक युवक सोनू कोमरा के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जानकारी के मुताबिक प्रेमिका की सगाई होने के बाद दोनों ने सगाई वाली रात मुलाकात की और मौत को गले लगा लिया, जिसका शव गांव के खेत से बरामद किया गया।

जानकारी के मुताबिक जहर सेवन करने के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने शांति दर्रो को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमी सोनू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,बताया जा रहा है कि युवती शांति दर्रो सरण्डी की रहने वाली थी, जो अपने नाना,नानी के घर गुड़ाबेड़ा में रहकर पढ़ाई कर रही थी, इस दौरान उसका रिश्ता तय हुआ और नाना,नानी के घर गुडाबेड़ा में सगाई भी हो गया,युवती किसी और युवक से प्यार करती थी,और उसी के जिंदगी बिताना चाहती थी लिहाजा सगाई के बाद परेशान प्रेमी जोड़े मौत को गले लगा लिया, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच शुरु कर दी है।