स्कूल में हादसे का शिकार हुए   छात्राओं में 5 की हालत गंभीर, सर पर गंभीर चोट, डाक्टर ने किया छात्राओं को रेफर

The condition of 5 of the injured students is serious, they have suffered serious head injuries, the doctor referred the students

कोरबा 20 मार्च 2024। स्कूल में हादसे का शिकार हुए 13 बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर है। सर आयी चोट की वजह से डाक्टरों ने 24 घंटे के आब्जर्वेशन में रखा है। दरअसल पसान ब्लॉक में हुए स्कूल में दोपहर एक हादसा हो गया। घटना में 13 छात्राएं घायल हो गयी थी। जिसमें से 5 छात्राएं जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें नजदीकी अस्पताल जीपीएम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक दर्रीपारा के प्राथमिक शाला स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान स्कूल का छज्जा गिर गया। वहीं स्कूल का शेड भी उड़ गया। इस घटना में  13 बच्चों को चोटें लगी थी। जिसके बाद 108 और 112 से पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल 5 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कक्षा चौथी में पढ़ने वाली सृष्टि रजक,,कांची यादव,,सोनाक्षी सारथी,,और कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली आरती पैकरा,,कुसुम प्रजापति,,को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से दो बच्चे आरती पैकरा और कुसुम प्रजापति की हालत अब भी गम्भीर बनी हुई है ।  ।