कलेक्टर बच्चों को पढ़ाने लगे इंग्लिश, पूछा  व्हाट इज योर नेम? जवाब में बच्चों ने .

The collector started teaching English to the children and asked them, "What is your name?" The children replied, "...

कलेक्टर ने शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया अंग्रेजी, बच्चों को शीघ्र मिलेगा क्रिकेट किट सहित अन्य खेल सामग्री

बलौदाबाजार 13 जुलाई 2024। कलेक्टर  दीपक सोनी शुक्रवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी पहुंचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों से स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति सहित पेयजल एवं शौचालय की जानकारी ली और कक्षा 5वीं क़े बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाया। कलेक्टर ने बच्चों कों व्हाट इज योर नेम? व्हेयर आर यू फ्रॉम? पूछकर अर्थ भी बताया । उन्होने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को बुनियादी जानकारी से सम्बंधित वाक्यों का अभ्यास कराएँ। उन्होने बच्चों क़े लिए क्रिकेट किट एवं अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था जल्द करने की बात कही।

कलेक्टर ने निरीक्षण क़े दौरान अलग -अलग कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचार की सराहना की। उन्होने पढ़ाई की जानकारी लेने के साथ ही छात्रों से पहाड़ा सुना और प्रोत्साहित करते हुए ताली बजवाई।उन्होने छात्रों को अच्छे से पढ़ाई करने क़े साथ ही खेल में भी रूचि लेने कहा ताकि शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहें। उन्होने अनुपस्थित बच्चों की जानकारी लेते हुए सभी बच्चों को रोज स्कूल आने और जो बच्चे नहीं आते है उन्हे साथ लाने कहा।