बलरामपुर : कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

The collector reviewed the work being done under Jal Jeevan Mission

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
ग्रामीण बसाहटों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने दिये आवश्यक निर्देश
 योजना में प्रगति लाने मिशन मोड में कार्य करें: कलेक्टर श्री कटारा

बलरामपुर, 06 मार्च 2025/कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल-जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि नल जल योजना केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को मिशन मोड में करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने नल-जल कार्यों से पूर्ण किए जा चुके ग्रामों/बसाहटों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। साथ ही शेष बचे कार्याें को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि ऐसे बसाहटें जहां स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। वहां प्राथमिकता से पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शुद्ध पेयजल की निरंतर उपलब्धता हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने क्रेडा विभाग के कार्यों की जानकारी लेते हुए सोलर पंप स्थापना के कार्य में भी तेजी लाने को कहा।


कलेक्टर ने उपस्थित ठेकेदारों को अपूर्ण कार्यों को निर्धारित दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर घर में साफ पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। इसमे किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यपालन अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदार कार्य में कोताही बरत रहे है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें तथा ऐसे ठेकेदार जिनकी कार्य में रूची नहीं है उनका अनुबंध निरस्त किया जाए साथ ही शासकीय कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज विकासखंड में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सब इंजीनियरों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभाग द्वारा तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय मंजूरी पर अनुमोदन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, पीएचई कार्यपालन अभियंता श्री पंकज जैन सहित सदस्यगण व ठेकेदार उपस्थित थे।