कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया

The collector met the youth preparing for the Agniveer recruitment exam and encouraged them

जिले के युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

जांजगीर चांपा 17 नवंबर 2024/ जिले में युवाओं के कौशल को निखारने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में अग्निवीर भर्ती , पुलिस भर्ती एवं विभिन्न परीक्षाओं हेतु युवाओं को शारीरिक दक्षता के लिए जिले में निःशुल्क प्रशिक्षण पुलिस लाइन मैदान खोखरा में दिया जा रहा है । कलेक्टर श्री छिकारा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के बीच पहुंचकर आगामी भर्ती तैयारी विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को अधिक परिश्रम करने व अपने शारीरिक कौशल को निखारने हेतु प्रोत्साहित किया।उन्होंने आगामी भर्ती के साथ-साथ दिसंबर में रायगढ़ में आयोजित होने वाली अग्निवीर थलसेना भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को आवश्यक मार्गदर्शन दिए। अग्निवीर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।