नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का जताया आभार

The Collector and District Election Officer expressed gratitude to everyone on the successful completion of the urban bodies and three-tier Panchayat general elections

बालोद, 24 फरवरी 2025/ बालोद जिले में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से नगरीय निकायों के आम निर्वाचन और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मास्टर ट्रेनर्स सहित मतदान कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी सभी ने टीम भावना से जवाबदारीपूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला।

मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।