मुख्यमंत्री व सभी 10 सांसदों को दिल्ली बुलाया गया, 7 जून को दिल्ली में होगी बड़ी बैठक,

The Chief Minister and all 10 MPs were called to Delhi, a big meeting will be held in Delhi on June 7,

रायपुर 5 जून 2024। भाजपा ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया है। सभी मुख्यमंत्रियों को कल तक दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ नव चयनित सांसद भी दिल्ली जायेंगे। जानकारी के मुताबिक 7 जून को भाजपा मुख्यालय में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी।जानकारी के मुताबिक 7 जून को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जायेगा। इससे पहले भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की बैठक होगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि 7 जून को एनडीए की बैठक बुलायी गयी है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सरकार गठन को लेकर चर्चा की. अब अगली बैठक 7 जून को सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें NDA की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को NDA के घटक दल का नेता चुना जाएगा।

NDA की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण शामिल रहे. इनके अलावा सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी शामिल हुए. बुधवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास LKM पर NDA की बैठक हुई.

बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.