रजककार बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत बरेठ समाज ने किया

The Chairman of the Weavers Board was welcomed by the Bareth community.

कोरबा 21 नवंबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड के अध्यक्ष  प्रहलाद रजक(राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) अपनी एक दिवसीय प्रवास पर ऊर्जा नगरी कोरबा में आगमन हुआ।इस अवसर पर बरेठ धोबी समाज के लोगों ने बड़े ही आत्मीयता के स्वागत किया। स्वागत उपरांत पंचवटी विश्राम गृह में श्री प्रहलाद रजक द्वारा बरेठ समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ एक मिटिंग का आयोजन किया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि धोबी समाज को अपनी पुस्तैनी व्यवसाय में आधुनिकीकरण को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं तथा समाज को एकजुटता के साथ रहने की सीख दी।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुकुल कर्ष, गोपेश्वर बरेठ,टी आर बरेठ,दुखुराम बरेठ,मिलाप बरेठ, प्रदीप सोनसर्वा,समारूराम बरेठ,रामनाथ बरेठ,सदानंद बरेठ, पुरूषोत्तम कर्ष, राजेश कर्ष,रमेश बरेठ, गिरधारी बरेठ बालको, विष्णु बरेठ,पूरन कर्ष, दिगंबर कर्ष अभिषेक कर्ष, राम गोविंद बरेठ आदि अनेकों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।