सभापति ने किया नगर निगम में सलाहकार समिति का गठन

The Chairman formed an advisory committee in the Municipal Corporation.

कोरबा 28 नवंबर 2025/नगर निगम कोरबा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विकास, प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जनहित के कार्यों में पार्षदो से सलाह प्राप्त करने विभिन्न विभागों में “सलाहकार समिति” का गठन अध्यक्ष नगर पालिक निगम द्वारा किया जाता है।
छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम कोरबा के प्रावधान के अनुसार नगर पालिक निगम अध्यक्ष व‌ सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने आज 02 विभागों में सलाहकार समिति के गठन किया है।
नगर पालिक निगम कोरबा में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने 9 विभागो के लिए एम.आई.सी. सदस्यो की नियुक्ति किया है। नियमानुसार इन विभागों में सलाह देने व योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अध्यक्ष द्वारा पार्षदो को शामिल कर सलाहकार समिति का गठन किया जाना है। यह समिति प्रत्येक माह बैठक कर उन विभागो के कार्यों व योजनाओं के संबंध में सलाह देगी जिसके आधार पर प्रस्ताव व कार्य स्वीकृत किया जाएगा।