रायपुर 26 मई 2024। राजधानी रायपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग से जुड़े 4 शूटरों को अरेस्ट किया है। बतायसा जा रहा है कि इन शूटरों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी को जान से मारने की सुपारी मिली थी। जिसके बाद 3 शूटर पहले ही रायपुर पहुंच चुके थे। ये शूटर्स अगले एक से दो दिन के भीतर इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में थे। लेकिन राजधानी पुलिस ने इस वारदात से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इन शूटर्स की गिरफ्तारी के बाद आज रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। अमरेश मिश्रा ने बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इस गैंग की जानकारी रायपुर पुलिस को मिली थी। इंटेलिजेंस से पता चला था कि राजस्थान और झारखंड से कुछ शूटर रायपुर पहुंचे हैं। उनके निशाने पर प्रदेश के बड़े कोयला कारोबारी थे। अमन सिंह गैंग को इन कारोबारियों से पैसों की लेवी नहीं मिलने पर इन शूटरों को मर्डर की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों शूटर में पप्पू सिंह इन शूटर्स का मुखिया है, इनके साथ देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार है।
बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है। इसी ने वर्तमान में झारखंड के अमन साहू गैंग से सुपारी ली थी। इनको टारगेट में छत्तीसगढ़ झारखंड में कोयला कारोबार से जुड़े बड़े बिजनेसमैन थे। बताया जा रहा है कि शूटर आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर इन्हें टारगेट कर हत्या करने की प्लानिंग में थे। लेकिन समय पर इंटेलिजेंस की इनपुट मिलने के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट हो गयी और छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात से पहले ही पुलिस ने इस शातिर गैंग के 4 शूटर्स को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शूटर्स के टारगेट में कौन कौन से व्यापारी थे फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नही किया है।