त्रिपुर चार धाम यात्रा समिति के बस चालक ने यात्रियों को जोशीमठ यात्रा के मध्य जबरन बस से उतारा

The bus driver of Tripura Char Dham Yatra Committee forcibly made the passengers get off the bus in the middle of Joshimath Yatra

कोरबा/जोशीमठ त्रिपुर चार धाम यात्रा समिति के संचालकों व प्रबंधन की बड़ी गलती सामने आई है । जिसके अनुसार यात्रा के मध्य में ही यात्री परिवारों को बस से उतार दिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपुर चार धाम यात्रा समिति के वहां चालको द्वारा जोशी मठ के पास 8 यात्रीयो को यात्रा के बीच में ही बस से उतार कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। उपरोक्त जानकारी अनुसार 6 यात्री 2 नंबर बस एवम 2 यात्री 6 नंबर बस के है। ये सभी बद्रीनाथ दर्शन जा रहे थे, रास्ते में जोशी मठ के पास बीच रोड में इन्हे जबरन उतार दिया गया है ।

गौरतलब है कि इस प्रकार की यात्रा समितियां के ऊपर विश्वास करके पूर्व में ही एडवांस पैसा जमा कर दिया जाता है । और इस प्रकार की घटना निश्चित रूप से ऐसे यात्रियों के साथ किया गया विश्वासघात है, अब देखना होगा की ऐसी समिति एवं उनके प्रबंधकों व दोषी कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही होती है ।