साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी के संयुक्त कार्यवाही से सट्टाबाज को पकड़ा गया

The bookie was caught in a joint operation by Cyber ​​Cell Korba and Chowki CSEB

 कोरबा /सट्टा खेलाने वाले पर पुलिस की कार्यवाही जिले में सभी तरह के के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण  पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के अवैध शराब, गांजा,एवं जुआ, सट्टा पर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त के बाद

   पुलिस टीम के द्वारा लगातार सट्टा खेलने वालों पर कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में सायबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी को सूचना मिला कि एक व्यक्ति बुधवारी बाजार कोरबा में लोगों से रुपये पैसों लेकर दांव लगवाकर सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है।कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान (रा पु से) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर हमराह स्टाफ को साथ लेकर मुखबीर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दिया गया, जो बुधवारी बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र गंगवानी पिता स्व० मुरलीधर गंगवानी उम्र 43 साल सा० सांई मंदिर के पास रामसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०) बताया जिसके कब्जे से 02 नग लाईनदार कागज जिसमें इंडिया बाजार, दिल्ली गोल्ड, फरीदाबाद, गाजियाबाद, पारस एवं हिन्दुस्तान नामक ऑनलाईन सट्टा का अंक लिखा, एक काले रंग का पेन नीली स्याही वाला एवं नगदी रकम 780/- बरामद हुआ। जो आरोपी का कृत्य जुआ/सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई।