दुर्गा पंडाल से वापस लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस

The body of a youth who returned from Durga Pandal was found under suspicious circumstances, police started investigation

बिलासपुर : शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यदुनंदन नगर के गोकने नाले के पास एक तबेले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कार्रवाई में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि युवक नवरात्रि के जगराते में गया था और इसी दौरान उसके साथ अप्रिय घटना घटी होगी.

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान अज्जू साहू के रूप में हुई है, जो सब्जी बेचने का काम करता था. आज सुबह उसकी लाश घर के बाजू स्थित तबेले के पास मिली है. संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने पर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि मृतक नवरात्रि के जगराते का कार्यक्रम देखने गया था. देर रात घर लौटा और आज सुबह उसकी लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई.