CG: नवजात शिशु के शव को 12 दिन बाद खोदकर निकाला गया, DNA टेस्ट करने के लिए मांगी गई थी निकालने के लिए अनुमति

The body of a newborn baby was exhumed after 12 days; permission was sought to exhume it for DNA testing

CG: नवजात शिशु के शव को 12 दिन बाद खोदकर निकाला गया, DNA टेस्ट करने के लिए मांगी गई थी निकालने के लिए अनुमति

CG: कोटा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया था, जहाँ नाबालिक बालिका के साथ आरोपी युवक ने अनचार किया था. इस दौरान नाबालिक गर्भवती हो गई थी. और उसका प्रसव भी हुआ था. लेकिन नवजात शिशु की कुछ घंटो बाद मौत हो गई थी.इस मामले मे आरोपी को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन नवजात शिशु का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया गया था. पुलिस ने इस मामले मे DNA टेस्ट कराने के लिए नवजात के शव को जमीन से खोदकर बाहर निकालने की अनुमति कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद शव को बाहर निकाला गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है।