घर से स्कूल गए 7 वीं के छात्र की तालाब में मिला शव.. फैली सनसनी

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है,वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप आरोप लगाया है,परिजनों की माने तो जब छात्र को अस्पताल ले जाया गया तब स्कूल प्रबंधन की तरफ़ से वहां कोई नहीं पहुंचे,इधर छात्र सूरज गोस्वामी की मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

जीपीएम 19 मार्च 2024।पेंड्रा में घर से स्कूल गए 7 वीं कक्षा के छात्र का तालाब में शव मिलने से हड़कंप है,बताया जा रहा मृतक छात्र घर से स्कूल गया था… जहां से दोस्तों संग नहाने तालाब चला गया,जहां नहाने के दौरान छात्र तालाब में डूब गया जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पेंड्रा थाना इलाके का है,जहां छात्र सूरज गोस्वामी पेंड्रा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला देवरी खुर्द में कक्षा 7 वीं में पढ़ाई कर रहा था,जो बीते कल यानी सोमवार को स्कूल गया था,वहीं अपने दोस्तों के साथ स्कूल से निकलकर तालाब में नहाने चला गया, तभी नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से छात्र की मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है,वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप आरोप लगाया है,परिजनों की माने तो जब छात्र को अस्पताल ले जाया गया तब स्कूल प्रबंधन की तरफ़ से वहां कोई नहीं पहुंचे,इधर छात्र सूरज गोस्वामी की मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।