महतारी वंदन योजना” की राशि 7 मार्च को डाली जाएगी 70 लाख महिलाओं के खाते में

The amount of “Mahtari Vandan Yojana” will be deposited in the accounts of 70 lakh women on March 7.

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने वाली विवाहित महिलाओं के खाते में इस योजना की राशि 7 मार्च को डाली जाएगी. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया था. इसमें दावा आपत्ति के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है. इसमें 11 हजार 771 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है.

सरकार महतारी वंदन योजना के लिए हर जिले में महिलाओं ने फॉर्म भरा है. महिला बाल विकास विभाग से जारी आँकड़ों के मुताबिक, 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था. दावा आपत्ति के बाद अब लाभार्थियों का अंतिम सूची जारी कर दी गई है. 70 लाख 14 हजार 501 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है और 11 हजार 771 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है. 

देखिये किस जिले में कितने आवेदन स्वीकृत हुए और कितने रिजेक्ट