सरकारी स्कूल की जमीन को प्रशासन ने कराया कब्जामुक्त, समुदाय भवन के दशहरा मैदान के जमीन पर अभी भी कब्जा देखें वीडियो….

The administration freed the government school land from encroachment, the land of Dussehra ground of community building is still encroached upon, watch video....

कोरबा/दर्री तहसील क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी में शासकीय हाई स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री दीवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर नगर पालिका की टीम ने शिकायत के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर बुलडोजर के जरिये अवैध कब्जा हटवाकर विद्यालय की जमीन को मुक्त कराया ,इस दौरान कार्रवाई को देखने के लिए वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे यहां के युवाओं का कहना है कि स्कूल की जमीन को प्रशासन ने कब्जा मुक्त करवाया परंतु, सामुदायिक भवन के सामने दशहरा मैदान पर अभी भी कब्जा है प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई

विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरी के प्रधानाचार्य निगम के अधिकारी से की थी।

नगर निगम के तोडू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया सरकारी स्कूल के बाहरी छोर के स्कूल के चिन्हअंकित जमीन को वार्ड के ही कुछ लोगों ने बाउंड्री कर अतिक्रमण कर रखा था। इसको लेकर स्कूल प्रशासन ने शिकायत विभाग से की थी,उन्होंने बताया कि जांच के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस भी दिया गया था, लेकिन लोगों ने मौके से कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद बुधवार को विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। वहीं लोगों को आगे से स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण नही करने के लिए पाबंद किया गया है