अविवाहित बताकर आरोपी युवक ने युवती से किया अनाचार, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

The accused youth raped the girl by claiming to be unmarried, the accused is in police custody

पीड़ित युवती की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने दुष्कर्म के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़, 16 जून। महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जूटमिल पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है ।

कल रात स्थानीय युवती द्वारा बसंत चौहान निवासी ग्राम तारापुर थाना कोतरारोड के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर लिखित आवेदन किया गया । युवती बताई कि आरोपित बसंत चौहान अपने आप को अविवाहित बताकर उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ रिलेशनशिप में रखा, वर्तमान में शादी से इनकार कर भाग गया है। युवती बताई कि बसंत इसे इंस्टाग्राम पर मैसेज करता था और उसे पसंद करने की बात कह कर अपने आप को अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव रखा और इसके किराया मकान पर शारीरिक संबंध बनाया फिर इसे किराया मकान में रखकर शारीरिक शोषण करने लगा । बसंत के घर वालों को जानकारी होने पर बसंत इसे बलौदा, जांजगीर ले गया था । बसंत चौहान के बारे में पता करने पर बसंत चौहान के पूर्व से विवाहित होने और उसके पत्नी और बच्चों की जानकारी मिली । बसंत शादी से इंकार कर छिप रहा है ।

युवती के आवेदन पर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा महिला विवेचक से पीड़िता का कथन कराकर आरोपी पर अपराध क्रमांक 278/2024 धारा 376 आईपीसी पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर *आरोपी बसंत कुमार चौहान पिता सुमित लाल चौहान उम्र 34 साल निवासी तारापुर थाना कोतरारोड़* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।