कुसमुंडा में चोरी कर आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

The accused who stole and set fire in Kusmunda has been arrested

चोरी हुआ होम थिएटर पैनासोनिक कंपनी को कुसमुंडा पुलिस ने सामान बरामद किया।

  • अपराध क्रमांक 42/2025, धारा 331, 305, 326(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज। लगाई गई धारा में 10 साल तक कड़ी सज़ा का प्रावधान

कोरबा/पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश कुमार ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना कुसमुंडा क्षेत्र में चोरी व आगजनी की गंभीर घटना सामने आई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने तथा उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए

प्रार्थी दिनेश कुमार भारती, निवासी क्वार्टर नंबर M-1194, आदर्शनगर, दिनांक 16 जनवरी 2025 को अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में गए थे। दिनांक 23 फरवरी 2025 की सुबह 8:00 बजे जब वे अपने चाचा के घर से कुसमुंडा लौट रहे थे, तभी घर की देखभाल के लिए चाबी दिए गए आयुष राजपूत ने फोन पर सूचना दी कि क्वार्टर से धुआं निकल रहा है। जब उसने ताला खोलकर अंदर देखा, तो पाया कि कमरे में आग लगी हुई थी और सामान जल रहा था। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया।
घटना का तरीका:
चोरों ने घर की पिछली दीवार तोड़कर प्रवेश किया और चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी, जिससे लगभग ₹30,000-₹40,000 की क्षति हुई।

आरोपी की गिरफ्तारी:
मामले में अपराध क्रमांक 42/2025 के तहत धारा 331, 305, 326(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस जांच के दौरान आरोपी संदीप पाटले को गिरफ्तार किया गया, जिसने पुरानी रंजिश के चलते चोरी व आगजनी करना स्वीकार किया। चोरी किया गया सामान जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक संजय तिवारी और खगेश्वर साहू की अहम भूमिका रही