नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने मां बनाने वाला आरोपी तेलंगाना से किया गिरफ्तार..

The accused who raped a minor student and made her mother was arrested from Telangana.

कोरबा 9 जनवरी 2025। कोरबा में कन्या छात्रावास में नाबालिग छात्रा के प्रसव के मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है। पीड़ित छात्रा को गर्भवती करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने तेलंगाना में छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा के ही गांव में रहने वाले युवक ने झांसे में लेकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बाद आरोपी रोजी-मजदूरी करने तेलंगाना चला गया था।

पिछले दिनों कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा स्थित 100 सीटर छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा ने नवजात शिशु को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद पीड़ित छात्रा ने नवजात बच्चे को बाथरूम के वेंटिलेटर से बाहर फेंक दिया था। देर रात इस घटना की जानकारी होने के बाद हास्टल अधीक्षिका ने छात्रा और नवजात शिशु को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। उधर छात्रावास में 11वीं क्लास की नाबालिग छात्रा के द्वारा नवजात बच्चे के जन्म देने की जानकारी सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था।

कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल इस मामले में एक्शन लेते हुए छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित करते हुए जांच का निर्देश दिया गया था। उधर इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा की मां ने बांगो थाने में गांव में ही रहने वाले रामकुमार कमरो पर बेटी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने का आरोप लगाया गया। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामकुमार कमरो के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पता तलाश शुरू की गयी।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद रोजी मजदूरी करने तेलंगाना चला गया है। इस जानकारी क बाद पुलिस ने तेलंगाना से आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ दैहिक शोषण किया था। उसे लड़की के गर्भवती होने की जानकारी नही थी। पुलिस ने आरोपी रामकुमार कमरो को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।