प्यार पाने के लिए चाकू दिखाकर मारने का भय छेड़छाड़, करने वाला आरोपी गिरफ्तार

The accused who molested a girl with a knife to get her love, has been arrested

कोरबा/सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक पीड़िता द्वारा दिनांक 14.11.2024 को एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आज से करीबन एक वर्ष पूर्व माह अक्टूबर 2023 में पीड़िता अपने एक रिस्तेदार दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष सा० पीपरपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ0ग0) के पास ट्युशन पढ़ने जाया करती थी उस दौरान आरोपी दयाल केंवट के द्वारा पीड़िता के गले में चाकू रखकर जान से मारने का भय दिखाकर विडियो बना लिया था एवं जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया था।

मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 700 / 2024 धारा 354,506 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था । चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे के द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ आरोपी दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष सा० पीपरपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०) से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चाकू जप्त किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी को आज दिनांक 14.11.2024 को गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।