नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार

The accused who lured and took away a minor girl has been arrested

बिलासपुर, 26 जुलाई । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा महिला एवं बच्चो संबंधी अपराधो में कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । आरोपी का नाम सुरेश उर्फ रोशन यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मटिया मल्हार है।

थाना मस्तूरी के अपराध क्रमांक 642/2022 धारा 363 भा. द .वि के प्रकरण में अपह्रता को नाबालिग होना जानते हुए भी आरोपी उसे बहला फुसलाकर हैदराबाद ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बलात्कार करते रहा जिससे पीड़िता को 01 लड़की भी हुई जो वर्तमान में 09 माह की हो चुकी हैं।प्रकरण में विधिवत कार्यवाही कर पृथक से मामले में धारा 366,376 भा. द.वि. व 4,6 पॉस्को एक्ट जोड़ा गया।आरोपी सुरेश उर्फ रोशन यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मटिया मल्हार को दिनांक 26/07/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरी भावेश शेंडे, प्र. आर. निवास तिग्गा,आर. विकास अंचल, महिला आर. तारिणी वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।