अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

The accused who illegally sold raw Mahua liquor was arrested

पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर, थाना- कोतवाली, जिला कोरबा छ०ग०

कोरबा /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  यू०बी०एस० चौहान (रा०पु०से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का (रा०पु० से०) के दौरान कानून व्यवस्था मजबूत करते हुए अवैध शराब ब्रिकी करने वाले एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दादरखुर्द कोरबा में संतोषी बाई अगरिया पति स्व० तारासिंह उम्र 38 वर्ष सा० दादरखुर्द चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, मप्रआर० स्मिता बेक, आर० संजय रात्रे, प्रदीप राठौर, गंगा राम डांडे एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही ।