व्यस्क लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी कुछ ही घंटो के भीतर गिरफ्तार

The accused who had physical relations with an adult girl on the pretext of marriage was arrested within a few hours

कोरबा/4 नवंबर 2024/पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के द्वारा दिनांक 01.11.2024 को चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि घटना दिनांक 03.05.2024 के पूर्व से लगातार आरोपी शुभम निर्मलकर के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है यह उसे विवाह करने के लिए बोलने पर शादी के लिये मना कर दिया है जो प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध कमांक- 661/2024 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु०बी०एस० चौहान (रा०पु०से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का (रा०पु० से०) को अवगत कराया, जो वरिष्ठ अधिकारीयो के प्राप्त निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। मुखबीर से प्राप्त सूचना जानकारी अनुसार आरोपी को कृष्णानगर कोरबा से रेड कार्यवाही कर अभियुक्त शुभम निर्मलकर को हिरासत में लिया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया गया प्रकरण का आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में उनि अमर जायसवाल, आर० हितेश राव, आर० प्रदीप राठौर, आर० संजय रात्रे, आर० संजय सिंह के द्वारा की गयी है।

नाम व पता आरोपी:-
शुभम निर्मलकर पिता मनोज कुमार निर्मलकर उम्र-24 वर्ष सा० कृष्णानगर हनुमान मंदिर के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा