15 लाख का जेवर लेकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

The accused who fled with jewelry worth 15 lakhs has been arrested

बिलासपुर,20 जून 2024। सराफा व्यापारी का ध्यान भटकाकर दिनदहाड़े 15 लाख के जेवर से भरे बैग की उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस ने कामयाबी पाई है. पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर के साथ घटना में इस्तेमाल किए गए 2 हाईटेक बाइक को जब्त किया गया है मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि इमलीपारा निवासी जवाहर प्रसाद सोनी की सरकण्डा अशोकनगर डीएलएस कालेज के पास मां भवानी ज्वेलर्स बलौदा वाले की दुकान है ।

रोज की तरह वे बुधवार को दोपहर 12 बजे घर से सोने-चांदी के जेवर थैले में रखकर दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे. दुकान के सामने बाइक खड़ी कर वे दुकान खोलने के लिए गए तो शटर के ताले में गंदगी लगी देखी. उन्होंने जेवर से भरा थैला बाइक में रखकर उसकी सफाई करने लगे, इसी बीच उठाईगिरी की वारदात हो गई ।