पिता पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

शराब के नशे में किया था जानलेवा हमला

कोरबा/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुल्जार खान पिता स्व० रमजान खान उम्र-42 वर्ष सा० मुड़ापार रवि स्वीट्स के पीछे चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के द्वारा चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसका दो लड़का है सबसे बड़ा अरमान उर्फ मुंडा हैं उसके बाद सलमान खान है। इसका बड़ा बेटा अरमान खान उर्फ मुंडा आदतन शराबी किस्म का व्यक्ति है जो अक्सर शराब के नशे में वाद-विवाद करते रहता है। दिनांक 16.10.2024 को दोपहर 02.00 बजे के आसपास शराब के नशे में मोहल्ले में गाली गलौच कर रहा था, जिसे यह गाली गलौच करने के लिए मना किया तो वह शराब के नशे में तुम कौन होते मना करने वाले की बात कहते हुए इसे जान सहित मारने के नियत से अपने हाथ में रखे स्टील के गिलास में इसके सिर में प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे इसके सिर फट गया और खून निकल रहा है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा (रा०पु०से०) एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का (रा०पु०से०) को अवगत कराया, प्राप्त के निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार आरोपी पुत्र अरमान खान उर्फ मुंडा का फरार होने के पूर्व मुड़ापार बाजार पसरा के पकड़ा गया है जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्टिल का गिलास को जप्त किया जाकर आरोपी को धारा सदर विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, सउनि अमज जायसवाल, आर० गंगा राम डांडे, संजय सिंह, संजय रात्रे प्रदीप राठौर एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही।