महिला से अभद्रता कर दी धमकी, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

The accused was threatened after being indecent with a woman, Kotwali police arrested the accused…

रायगढ़, 13 जुलाई । कल दिनांक 12/07/2024 को थाना कोतवाली में महिला द्वारा उसके घर के पास रहने वाले नवाब अली व शेख चांद अली पर अभद्रता करने और धमकी देने की लिखित शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानतीय धाराओं पर अपराध दर्ज कर आरोपी शेख चांद अली को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी नवाब अली फरार है ।

महिला बताई कि कुछ दिन पहले नवाब अली और शेख चांद अली दोनों मिलकर उसके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाये थे । कैमरा की दिशा को इसके कमरे तरफ होने पर चांद अली को CCTV हटाने बोली । तब चांद अली कैमरा खराब है बताया था । दिनांक 11.07.2024 को पता चला कि सीसीटीवी कैमरा चालू है । चांद अली को CCTV लगाकर घर में तांक-झांक करते हो कहकर बोली तो दोंनो भाई अश्लील गाली गलौच कर धमकी दिये । महिला ने जब घटना अपने पति को बताई तो चांद अली बेहद गंदी टिपप्णी किया जिसकी लिखित शिकायत महिला द्वारा थाना कोतवाली में की गई । महिला के आवेदन पर दोनों आरोपियों पर अप.क्र. 345/2024 धारा 331(4), 76, 351(2), 115(2), 79, 3(5) BNS का अपराध दर्ज कर आरोपी चांद अली (39 वर्ष) रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । संवेदनशील मामले में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल व उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।